झारखंड ब्रेकिंग: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन, ब्रेन हेमरेज के बाद इलाज के दौरान हुई मौत, प्रदेश में शोक की लहर

रांची । झारखंड के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन का शुक्रवार रात दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।



झामुमो प्रवक्ता कुणाल और भतीजे विक्टर सोरेन ने इस बात की पुष्टि की है। दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर निधन की सूचना दी. इस महीने की शुरुआत में रामदास सोरेन अपने आवास के बाथरूम में गिर गए थे. इसके बाद ब्रेन हैमरेज हो गया था. इलाज के लिए उन्हें दिल्ली लाया गया. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी।

घाटशिला से विधायक चुने गए रामदास सोरेन को 30 अगस्त 2024 में झारखंड सरकार में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. घाटशिला से दो बार विधायक बने. सीएम हेमंत सोरेन ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि ‘ऐसे छोड़ कर नहीं जाना था रामदास दा…अंतिम जोहार दादा।

Related Articles

close