Jharkhand breaking: स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी घटना, 3 सगे भाई समेत 4 की मौत, घटना की वजह रोंगटे खड़े कर देगी..

Jharkhand breaking: एक तरफ झारखंड समेत पूरा देश स्वतंत्रता दिवस पर खुशी मनाने में मशगूल है वहीं एक ही परिवार के 3 भाई समेत 4 की मौत ने झकझोर कर रख दिया है।जी

कैसे हुई घटना

मामला झारखंड के गढ़वा जिले का है जहां हादसा सेप्टिक टैंक की सेंटरिंग (ढलाई के लिए प्रयोग किया गया तख्ता ) खोलने के दौरान हुआ जब एक-एक कर चार लोग टैंक में उतर गए. मृतकों में तीन सगे भाई हैं. यह घटना गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे नवादा गांव की है.

हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. मृतकों की पहचान नवादा गांव निवासी मोती चौधरी के तीन बेटों अजय चौधरी (50 वर्ष), चंद्रशेखर चौधरी (42 वर्ष), राजू शेखर चौधरी (55 वर्ष) और उसी गांव के माल्टू राम के रूप में हुई है.इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है।

चार लोगों को अस्पताल लाया गया था. चारों की मौत हो चुकी है, जांच के लिए टीम गठित की गई है.” – महरूम यामिनी, उपाधीक्षक, गढ़वा सदर अस्पताल

अस्पताल ने की मौत की पुष्टि

उक्त चारों को ग्रामीण सेप्टिक टैंक से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने चारों को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का मानना है कि उक्त चारों की मौत सेप्टिक टैंक के भीतर जहरीली गैस से दम घुटने के कारण हुई है। फिलहाल चारों के शवों का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है।

ऐसे हुई एक के बाद एक की मौत

जानकारी के अनुसार राजू शेखर चौधरी के घर में नया सेप्टिक टैंक बना था। शुक्रवार की सुबह सेंटरिंग खोलने का काम चल रहा था। इस दौरान सेप्टिक टैंक में सेटरिंग खोलने के लिए मलटू राम उसमें उतरा। कुछ देर बीतने के बाद जब वह टैंक से बाहर नहीं निकला तो उसे देखने के लिए राजू शेखर चौधरी टैंक में उतरा।

https://x.com/IANSKhabar/status/1956260052836524157?t=TxDbfiwgJ_3gAzH9HRSQWQ&s=19

गांव के ग्रामीणों को जब स्थिति गंभीर लगी तो शोर मचाकर  कड़ी मशक्कत से ग्रामीणों ने मिलकर चारों को टैंक से बाहर निकाला. चारों को गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही अस्पताल में चीख-पुकार मच गयी.

SDPO, SDO, थाना प्रभारी पहुंचे अस्पताल

आस-पास खड़े ग्रामीणों को जब पता चला कि चारों अंदर से वापस नहीं आ रहे हैं, तो उन्होंने चिल्लाकर आस-पास के लोगों को बुलाया. इसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला और गढ़वा सदर अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार और गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Related Articles