सूर्य हांसदा के इनकाउंटर पर राजनीति गरमायी, JLKM ने खोला मोर्चा, CBI जांच की मांग, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा 17 को मिलेंगे पीड़ित परिवार से…
Politics heated up over Surya Hansda's encounter, JLKM opened front, demanded CBI investigation, former CM Arjun Munda will meet the victim's family on 17th...

Surya Hansda Encounter : झारखंड के गोड्डा जिले में हुए एक कथित पुलिस एनकाउंटर ने राज्य की राजनीति गरमा गयी है। हालांकि गोड्डा पुलिस का दावा है कि, देवघर से गिरफ्तार कर लाए जा रहे चार बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके आदिवासी नेता सूर्य नारायण हांसदा को रास्ते में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया। लेकिन JLKM पार्टी और बीजेपी के नेता पुलिस की बातों से इक्तेफाक नहीं रख रहे हैं।
JLKM का आरोप – फ़र्ज़ी एनकाउंटर, CBI जांच हो
JLKM पार्टी की केंद्रीय उपाध्यक्ष निशा भगत ने आरोप लगाया कि सूर्य हांसदा का पुलिस ने फ़र्ज़ी एनकाउंटर किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में दर्ज सभी मामलों में हांसदा को जमानत मिल चुकी थी और केवल दो मामलों में ही जांच चल रही थी। निशा भगत ने मांग की कि पूरे मामले की CBI जांच कराई जाए। पार्टी ने सरकार पर आदिवासियों और मूलवासियों के दमन का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसिया गुंडों को संरक्षण दिया जा रहा है।
CID करेगी जांच
इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए अब CID इसकी जांच करेगी। बोआरीजोर थाना में गोड्डा पुलिस द्वारा दर्ज मुठभेड़ केस के आधार पर CID नया मामला दर्ज करेगी। पुलिस ने एनकाउंटर की विस्तृत रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी है और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें मुठभेड़ का घटनाक्रम दर्ज है।
बीजेपी नेताओं का सरकार पर हमला
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने पुलिस कार्रवाई को संदिग्ध बताते हुए कहा कि एक समय आदिवासी समाज का यह नेता लोकतंत्र में विश्वास करता था, लेकिन पुलिस ने उसकी आखिरी सांस भी छीन ली। मुंडा 17 अगस्त को हांसदा के परिवार से मिलने उनके गांव जाएंगे।
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह एनकाउंटर नहीं, बल्कि मर्डर है, जिसे वर्दी के भेष में कुछ लोग अंजाम दे रहे हैं। मरांडी ने आरोप लगाया कि झारखंड पुलिस के कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग आदिवासी नेताओं की आवाज को दबाने के लिए फ़र्ज़ी केस, उत्पीड़न और हत्या जैसे कृत्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संघर्ष करते-करते भटकने वालों को न्याय व्यवस्था हमेशा मुख्यधारा में लौटने का अवसर देती है, लेकिन यहां जानबूझकर एक आवाज़ को ख़ामोश कर दिया गया।
मरांडी ने यह भी कहा कि हांसदा की पत्नी और मां लगातार आरोप लगा रही हैं कि यह सुनियोजित हत्या है और उनकी सिर्फ एक ही मांग है—CBI जांच। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से चुनौती दी कि अगर CBI से डर है, तो हाईकोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में जांच कराएं और सच सामने लाएं, क्योंकि पुलिस की कार्रवाई लोगों के गले नहीं उतर रही है।