रांची: सिरमटोली सरना स्थल पर फ्लाईओवर रैंप हटाने की मांग पर हाईकोर्ट में सुनवाई

Ranchi: Hearing in the High Court on the demand to remove the flyover ramp at Sirmatoli Sarna site

सिरमटोली सरना स्थल पर हाईकोर्ट में सुनवाई

रांची: झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को सिरमटोली सरना स्थल के पास बने फ्लाईओवर रैंप को हटाने की मांग वाली जनहित याचिका की सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने राज्य सरकार और रांची नगर निगम को चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

जनहित याचिका किसने दायर की

यह जनहित याचिका पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने दायर की है। याचिकाकर्ता ने अदालत को बताया कि सिरमटोली आदिवासियों का पारंपरिक सरना स्थल है, जहां धार्मिक त्योहार और सामुदायिक आयोजन होते हैं।

रैंप से धार्मिक आयोजनों में दिक्कत

याचिकाकर्ता ने कहा कि पहले रैंप नहीं होने से आयोजन सुगमता से होते थे, लेकिन फ्लाईओवर रैंप बनने के बाद भीड़ प्रबंधन और आवाजाही में गंभीर दिक्कतें आ रही हैं।

अदालत का निर्देश

अदालत ने राज्य सरकार और रांची नगर निगम से विस्तृत जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता ने आग्रह किया है कि रैंप हटाकर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि धार्मिक गतिविधियों और सामुदायिक आयोजनों में किसी प्रकार की बाधा न हो।

Related Articles