गैंगरेप के आरोपी का इनकाउंटर: मूक बधिर-मंदबुद्धि युवक के साथ दो युवकों ने किया गलत काम, पुलिस को देख चलायी गोली, जवाबी फायरिंग में पुलिस ने…

Encounter of gangrape accused: Two youths did wrong to a deaf and dumb youth, fired bullets on seeing the police, police shot them in retaliatory firing...

Police Encounter : गैंगरेप के आरोपियों का इनकाउंटर हो गया है। आरोप है कि दोनों ने एक मूक बधिर व मंदबुद्धि युवती के साथ घिनौनी वारदात की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन दोनों फायरिंग कर भागने लगे, जिसके बाद जवाबी फायरिंग पुलिस ने भी की। मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले की है।

 

घटना 11 अगस्त की है. देहात कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास अपने ननिहाल से घर लौट रही पीड़िता जो लगभग 20-22 वर्ष की है, का दो युवकों ने अपहरण किया और एक सुनसान खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज किया, जिसके बाद छानबीन शुरू हुई।

 

इस दौरान आरोपियों की पहचान अंकुर वर्मा और हर्षित पांडेय के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की और पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी तौर पर पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसके बाद दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

इस घटना का एक 14 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें पीड़िता सड़क पर भागती हुई नजर आ रही है और बाइक सवार कुछ युवक उसका पीछा कर रहे हैं। पीड़िता के भाई की शिकायत पर देहात कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना अपराध कबूला. वहीं, मामले को लेकर बलरामपुर पुलिस की जांच जारी है।

Related Articles