ऋतिक बनाम जूनियर NTR: ‘War 2’ की बुकिंग ने मचाया तहलका, क्या 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर होगी तबाही?

 ऋतिक बनाम जूनियर NTR: 'War 2' की बुकिंग ने मचाया तहलका, क्या 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर होगी तबाही?

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के फैंस का इंतज़ार अब खत्म होने को है, क्योंकि ‘War 2’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गई है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की इस मेगा एक्शन फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और पहले ही दिन से धमाकेदार रिस्पॉन्स देखने को मिला है।

 एडवांस बुकिंग में जबरदस्त शुरुआत

वेबसाइट sacnilk.com के मुताबिक, ‘War 2’ की एडवांस बुकिंग ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस की हवा गर्म कर दी है।

  • हिंदी भाषा में अब तक 16,503 टिकट बिक चुके हैं

  • तमिल में 1,212 टिकट,

  • तेलुगु में 759 टिकट,

  • और IMAX 2D (हिंदी) के भी 410 टिकट सोल्ड हो चुके हैं
     कुल मिलाकर अब तक 18,884 टिकट बिक चुके हैं, जो दर्शकों के बीच फिल्म की जबरदस्त हाइप को साबित करता है।

 रिलीज से पहले ही तहलका मचा रहा है प्री-रिलीज प्रोमो

YRF ने हाल ही में फिल्म का प्री-रिलीज प्रोमो भी शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं।
Instagram पर जारी किए गए इस वीडियो में बैकग्राउंड में पावरफुल वॉइसओवर और सामने ऋतिक वर्सेज जूनियर NTR का तगड़ा एक्शन फेसऑफ देखने को मिलता है।

YRF ने कैप्शन में लिखा:
“क्या आप 14 अगस्त से सिनेमाघरों में कार्नेज देखने के लिए तैयार हैं?”

 एक्शन से भरा होगा एक्सपीरियंस

फिल्म तीन भाषाओं – हिंदी, तेलुगु और तमिल – में रिलीज की जाएगी और मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म दर्शकों को एक ऐसा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने वाली है, जिसे वे जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे

प्रोमो में ऋतिक और जूनियर एनटीआर की आंखों में जो जुनून दिखा, उसने फैंस के बीच एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। दोनों के एक्शन सीन्स और टक्कर अब तक के सबसे मेगास्टार क्लैश में से एक मानी जा रही है।

 रिलीज डेट:

War 2 सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2025 को दस्तक देने जा रही है — इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर रिलीज होने वाली इस फिल्म से रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है।

Related Articles