Khan Sir Rakhi 2025: “अरे थोड़ा डॉक्टर को बुलाओ, मेरा खून रुक गया है” खान सर को 15000 बहनों ने बांधी राखी, सर ने बहनों के लिए बनाया 156 तरह के व्यंजन, गिफ्ट में दिया…
Khan Sir Rakhi 2025: “Hey, call the doctor, my bleeding has stopped” 15000 sisters tied Rakhi to Khan Sir, Sir made 156 types of dishes for his sisters, gave them as gifts…

Khan Sir Rakhi : देश के सबसे पॉपुलर शिक्षक खान सर के नाम नया कीर्तिमान हो गया है। उन्हें 10 हजार से ज्यादा बहनों ने राखी बांधी है। राखी बांधने वाली बहनों की संख्या इस बार इतनी ज्यादा थी, कि खान सर के कोचिंग की जगह छोटी पड़ गयी थी। लिहाजा उन्होंने आनलाइन क्लास में ही ऐलान किया था कि इस बार राखी पर आयोजन वो गांधी मैदान के पास एसके मेमोरियल हॉल में करेंगे।
इस रक्षाबंधन के पर परव पर
हमारे देश में राजनीति में जाति धर्म देखा जाता है लेकिन खान सर एक ऐसे शिक्षक हैं जो जाति धर्म से बहुत ऊपर उठकर यह रक्षाबंधन का त्यौहार एक मिसाल की तरह साबित कर दिए 🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/rsUDGJmCzm— 🅰️nil kumar Pal (@AnilkumarP14196) August 9, 2025
तय वादे के तहत खान सर ने भाई बहनों के प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन का आयोजन एस के मेमोरियल हॉल में कराया। जहां काफी संख्या में लड़कियों ने खान सर को राखी बांधी. खान सर ने कहा कि यह सिर्फ मुझे ही सौभाग्य प्राप्त है कि इतनी ज्यादा बहनें मुझे राखी बांधती है। कई स्टेट की लड़कियां यहां हमें राखी बांधने आई हैं।
अच्छा विडियो है.
खान जीएस रिसर्च कोचिंग के संस्थापक खान सर ने राखी का पर्व कुछ इस प्रकार से मनाया…❤️❤️
क्या देश में सबसे ज्यादा राखी ख़ान सर को ही बाँधी जाती है….?आपको क्या लगता है?pic.twitter.com/VXjlQMvQnv
— काव्य कुटीर (@KavyaKutir) August 19, 2024
खान सर ने इस मौके पर कहा कि आज मेरी कोई छात्रा नहीं है, सभी मेरी बहनें है। मेरी बहनों ने इतनी राखी बांध दी है कि मेरा थोड़ा ब्लड सर्कुलेशन रुक गया है, लेकिन अभी तो यह शुरुआत है। पूरे दिन राखी बांधी जाएगी हमने डॉक्टर को भी बुलाया है।
उन्होंने कहा कि हर रक्षाबंधन पर हम अपने छत्राओं को बहन मानकर राखी बंधवाते हैं और हर वर्ष नया रिकॉर्ड टूटता है। पिछले सालों के रिकॉर्ड भी टूटेगा। उन्होंने कहा कि सभी बहनों को खाने-पीने के लिए 156 प्रकार के व्यंजन की व्यवस्था की गई है।
राखी बंधवाने के लिए खान सर स्टेज पर बैठे रहें और सभी लड़कियां लंबी कतार में लगकर राखी बांध रही थी. सुबह 10 बजे से यह सिलसिला शुरू हुआ और दोपहर डेढ़ बजे तक चलता रहा. इस दौरान एक समय ऐसा आया जब खान सर के हाथों में इतनी राखियां हो गई कि उनका हाथ सुन्न सा पड़ गया. तब उन्होंने खुद माइक से अनाउंस करते हुए कहा कि डॉक्टर को बुलाओ, हाथ का खून रुक गया है. हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं थी. इसके बाद भी राखी बांधने का सिलसिला चलता रहा।
बता दें कि राखी बंधवाने के लिए खान सर स्टेज पर बैठे थे और लड़कियां बारी-बारी से आकर उन्हें राखी बांध रही थीं। इस दौरान थोड़ा देर के लिए उनका हाथ सुन्न हो गया, हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं थी. इसके बाद भी राखी बांधने का सिलसिला जारी रहा।
राखी बांधने आईं छात्राओं ने कहा कि “खान सर भाई होने के साथ-साथ सबसे अच्छे शिक्षक भी हैं। सर हमें इतनी कम फीस में पढ़ा रहे हैं। यही हमारे लिए बहुत बड़ा तोहफा है। रक्षाबंधन के दिन भी हमें कुछ कोर्स में छूट मिल रही है। यह हमारे लिए बहुत बड़ा तोहफ़ा है।”
खान सर ने खुद को भाग्यशाली बताया
इस दौरान खान सर ने कहा, “हर राज्य से लड़कियां मुझे राखी बांधने यहां आई हैं. मैं उन सभी से कहूंगा कि रक्षाबंधन हमारे भारत की शान है. हमें अपनी संस्कृति की रक्षा करनी है. हम भाग्यशाली हैं कि हमें इतना प्यार मिला और लाखों लड़कियों ने राखी बांधी है।”
उन्होंने कहा कि आज इन लोगों के खाने-पीने का भी इंतज़ाम है और 156 तरह के व्यंजन बनाए गए हैं। खान सर ने कहा कि हम हमेशा अपनी लड़कियों को बहन मानकर उन्हें शिक्षा देते हैं।