दारोगा ने दे दी जान: SP आफिस में पदस्थ दारोगा की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी, पत्नी कर रही UPSC की तैयारी
Inspector committed suicide: The body of the inspector posted in SP office was found under suspicious circumstances, police started investigation, wife is preparing for UPSC

Crime News : दारोगा ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली। 2019 बैच के दारोगा अनुज कश्यप का शव जिल हालत में मिला है, उसने कई लोगों को सकते में डाल दिया है। हालांकि पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना गया जिले की बतायी जा रही है। अनुज कश्यप एसपी कार्यालय में पदस्थ थे। उनका आवास SP आवास से सिर्फ 300 मीटर दूर था।
जानकारी के मुताबिक 2019 बैच के दारोगा अनुज 2022-23 में गया में पदस्थ हुए थे। वो वर्तमान में SP ऑफिस के मीडिया सेल में तैनात थे।। सुबह मीडिया सेल के कर्मियों ने उन्हें फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। 9 बजे पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे। दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद मकान मालिक से सीढ़ी मंगवाकर वेंटिलेटर से झांका तो अनुज फंदे से लटका दिखा। अनुज की शादी दो साल पहले हुई थी। पत्नी इस समय दिल्ली में है और पांच महीने की प्रेग्नेंट है। बताया जा रहा है कि वो दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रही है। सुसाइड की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की से जांच कर रही है।
अनुज मूल रूप से सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। बुधवार की रात वो देर रात कमरे पर लौटे थे। FSL टीम को मौके पर बुलाया गया है। मृतक दरोगा के पिता कारोबारी है और गांव में रहकर मछली का कारोबार करते हैं। मृतक दो भाइयों में छोटे थे। बड़ा भाई मिथुन मिश्र घर पर ही रहते हैं। अनुज की मां की मौत 2002 में ही हो चुकी है। साल 2022 में पहली पोस्टिंग गया के इमामगंज थाने में हुई थी। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।