झारखंड : मंत्री रामदास सोरेन के शरीर में हलचल हुई, स्वास्थ्य में आंशिक सुधार, नया हेल्थ अपडेट आया

Minister Ramdas Soren's body moved, health improved partially; New health update came

दिल्ली/ रांची: अपोलो अस्पताल में इलाजरत मंत्री रामदास सोरेन के शरीर में हल्की हलचल देखी गई है. डॉक्टरों का कहना है कि रामदास सोरेन के हेल्थ में आंशिक सुधार है।

 

इस बीच अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि मंत्री रामदास सोरेन अभी खतरे से बाहर नहीं आए हैं. वह अभी भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. गौरतलब है कि रामदास सोरेन 2 अगस्त को तड़के जमशेदपुर स्थित अपने आवास के बाथरूम में गिर गये थे जिसकी वजह से उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी. उनको ब्रेन में ब्लड क्लॉटिंग हुई है जिसकी वजह से वे बेहोश हैं।

 

हादसे वाले दिन उनको तत्काल जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उनको फौरन एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले जाया गया जहां अपोलो अस्पताल में उनका इलाज जारी है. झामुमो प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी उनके साथ हैं।

 

पिछले दिनों दीपक बिरुआ ने की मुलाकात

पिछले दिनों हेमंत कैबिनेट के मंत्री और झामुमो नेता दीपक बिरुआ ने अस्पताल जाकर रामदास सोरेन से मुलाकात की थी और चिकित्सकों से उनका हेल्थ अपडेट लिया था।

3 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी भी अस्पताल गये थे. उन्होंने पार्टी के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी से अस्पताल में बने रहने को कहा है. 4 अगस्त को पिता शिबू सोरेन के निधन के बाद मुख्यमंत्री को वापस झारखंड लौटना पड़ा।

चिकित्सकों का कहना है कि वे एप्निया टेस्ट करने का प्रयास कर रहे हैं. फिलहाल, मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य के हर मापदंड की जांच की जा रही है. उचित समय आने पर सर्जरी अथवा अन्य विकल्पों पर चर्चा की जायेगी।

आज झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से उपचार की प्रगति पर चर्चा की…

उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा…

झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री श्री रामदास सोरेन जी से आज अपोलो अस्पताल, दिल्ली में भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा चिकित्सकों से उपचार की प्रगति पर चर्चा की। वहाँ उनके परिजनों से भी मिला। ईश्वर से उनके शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

सुदिव्य कुमार संभाल रहे रामदास सोरेन का दायित्व

गौरतलब है कि घाटशिला से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक रामदास सोरेन को नई हेमंत कैबिनेट में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का जिम्मा दिया गया था. उन्होंने स्कूली शिक्षा में कई क्रांतिकारी सुधारों की पहल की लेकिन, 2 अगस्त को हादसा हो गया।

फिलहाल, स्कूली शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को दिया गया है।

Related Articles