झारखंड रेल हादसा: दुरंतो एक्सप्रेस बाल-बाल बची, रेल लाइन के टुकड़े से टकरायी, मचा हड़कंप…

Jharkhand rail accident: Duronto Express narrowly escapes, collides with a piece of railway line, panic ensues...

Jharkhand Rail News: झारखंड में दुरंतो एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी। हादसा चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले महादेवशाल रेलवे स्टेशन के समीप की है, जहां दुरंतो एक्सप्रेस छह मीटर लंबे एक रेल के टुकड़े से टकरा गई। इस वजह से दुरंतो एक्सप्रेस में लगे इंजन का कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया।

 

इधर, घटना के बाद दुरंतो एक्सप्रेस के चालक दल ने ट्रेन रोक दी। टक्कर से इंजन के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। करीब आधे घंटे ट्रेन रुकी रही। पीछे चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस को गोइलकेरा में रोकना पड़ा।

 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रेल का छह मीटर लंबा वजनी टुकड़ा हवा में उछलकर अप प्लेटफार्म में यात्रियों के बैठने के लिए बनी बेंच पर जा गिरा। गनीमत रही कि वहां कोई मौजूद नहीं था। वरना रेल टुकड़े की चपेट में आने पर किसी की जान भी जा सकती थी।

 

घटना के बाद राउरकेला स्टेशन में दुरंतो एक्सप्रेस के इंजन का कैटल गार्ड बदला गया। इसके बाद ही दुरंतो एक्सप्रेस को पुणे के लिए रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार, महादेवशाल मंदिर के पास गुरुवार की सुबह करीब 11.15 बजे दुरंतो एक्सप्रेस छह मीटर लंबे एक रेल के टुकड़े से टकरा गई।

 

रेल के टुकड़े को रेलकर्मियों द्वारा अप से डाउन लाइन में शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन के आ जाने पर रेलकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए रेल को ट्रैक पर ही छोड़ देना पड़ा। दुरंतो एक्सप्रेस की इंजन से ट्रैक पर गिरे रेल की टक्कर हो गई।

Related Articles