तबाही के बीच उभरी संवेदना की आवाज़: उत्तरकाशी आपदा पर सारा अली खान ने तोड़ी चुप्पी, शेयर किए इमरजेंसी नंबर!

 उत्तरकाशी में कुदरत का कहर, सारा अली खान ने जताया शोक और मदद का बढ़ाया हाथ

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में मंगलवार को भारी बारिश के बाद बादल फट गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और करीब 70 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। पानी के सैलाब और मलबे ने इलाके में तबाही मचा दी, जिसमें सेना का एक कैंप भी चपेट में आ गया। कई जवानों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है।

इस गंभीर परिस्थिति पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए प्रभावितों के लिए प्रार्थना करते हुए लिखा:
“उत्तराखंड की घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं। प्रभावितों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले। संबल मिले।”

इसके साथ ही सारा ने एक और स्टोरी साझा कर आपातकालीन नंबर भी शेयर किए हैं ताकि ज़रूरतमंद लोग तत्काल सहायता प्राप्त कर सकें। उन्होंने लिखा कि उत्तरकाशी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र द्वारा जारी किए गए नंबर हैं:

📞 01374-222126, 01374-222722, 9456556431

फिलहाल NDRF और ITBP की टीमें मौके पर रेस्क्यू अभियान चला रही हैं और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

Related Articles