झारखंड इनकाउंटर: गैंगस्टर को STF ने मुठभेड़ में कर दिया ढेर, AK 47 सहित मिला हथियारों का ढेर, पुलिस ने रखा था 4 लाख का इनाम

Crime News: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर का एनकाउंटर हो गया है। कुख्यात अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू को यूपी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात UP की स्पेशल टास्क फोर्स और झारखंड के कुख्यात अपराधी आशीष रंजन के बीच मुठभेड़ हो गई।

इस मुठभेड़ में आशीष रंजन मार गिराया गया। मुठभेड़ गंगानगर जोन के शिवराजपुर चौराहे पर हुई। जहां आशीष ने एसटीएफ की टीम पर एक-47 और 9 एमएम पिस्टल से हमला किया। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी गोली चलाई, जिससे आशीष रंजन मारा गया। पुलिस ने मौके से एक-47 राइफल और एक 9 एमएम पिस्टल, तीन दर्जन 9 mm कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

मारे गए अपराधी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को सूचना मिली थी कि झारखंड के धनबाद का कुख्यात अपराधी आशीष रंजन प्रयागराज में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। एसटीएफ की एक टीम शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर चौराहे की तरफ आगे बढ़ रही थी। इस दौरान आशीष रंजन ने एसटीएफ की टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ में भी गोली चलाई, जिसमें आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया।

बाद में इलाज के दौरान आशीष की मौत हो गई। आशीष रंजन उर्फ छोटू धनबाद के कई बड़ी वारदातों में शामिल था। उसके खिलाफ हत्या लूट और फिरौती जैसे कई गंभीर मामले दर्ज है। वह अमन सिंह की हत्या के बाद उसके अपराधिक साम्राज्य का प्रमुख संचालक बन गया था। धनबाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए चार लाख रुपए का इनाम रखा था। पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि आशीष रंजन के साथ उसके कई गुर्गे भी प्रयागराज में मौजूद है, लिहाजा पुलिस उसके अपराधिक नेटवर्क की तलाश कर रही है। मारे गए अपराधी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles