तस्वीर व VIDEO में देखिये शिबू सोरेन के आखिरी पल: सितारों के पार चला गया सदी का ये महानायक, रूंधे गले से शिबू सोरेन अमर रहे के नारे और आंखों से बहते आंसू… देखिये तस्वीरें…
See the last moments of Shibu Soren in pictures and videos: This great hero of the century has gone beyond the stars, slogans of Shibu Soren Amar Rahe were raised with choked throat and tears were flowing from the eyes... see pictures...

रांची। मंगलवार की शाम दिशोम गुरू शिबू सोरेन पंचतत्व में विलिन हो गये…नेमरा गांव में आदिवासी के इस महानायक का अंतिम संस्कार किया गया। खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें मुखाग्नि दी। गुरुजी के आखिरी लम्हे का गवाह बनने के लिए प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के भी तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। हर किसी ने एक स्वर में यही कहा कि शिबू सोरेन ने जिस झारखंड की कल्पना की थी, वो सब मिलकर बनायेंगे।
आग की आगोश में मिट गया हमेशा-हमेशा के लिए महानायक का चेहरा… पंचतत्व में विलिन हो गया झारखंड की राजनीति का पुरोधा….सितारों के पार चले गये सबके दुलारे दिशोम गुरू…मंगलवार की शाम झारखंड की सियासत के सबसे बड़े सूरमा शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मंगलवार की देर शाम शस्त्रों की सलामी….और पुलिस बिगुल के मातमी धुन के बीच शिबू सोरेन के तिरंगे में लिपटे शव को चिते पर लिटाया गया। जहां शिबू सोरेन के बड़े पुत्र हेमंत सोरेन ने उन्हे मुखाग्नि दी।
एक तरफ शिबू सोरेन की चिता धू-धू कर जल रही थी और दूसरी तरफ उनके चाहने वाले शिबू सोरेन को याद कर फूट-फूट कर रो रहे थे।.. ये ऐसा मंजर था जिसे देख पत्थर दिल इंसान का दिल पानी की तरह पिघल गया। देश भर के दिग्गज नेताओं की आंखे भी वक्त के पुराने पन्ने को पलट कर नम हो गई।
दोपहर जब शिबू सोरेन की आखिरी यात्रा निकली तो मानों वक्त साथ चलने के लिए तैयार ही नहीं था। इतिहास पलकें बिछाये नयी इबारत लिखने को तैयार तो थी…लेकिन ऐसा लग रहा था मानों उसके हाथ कांप रहे हो …..बादलों के बीच सूरज पूरे दिन छुपकर बैठा रहा। ….मानों ऐसा लग रहा था कि वो नजरे मिलाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा हो।
करीब 3 घंटे की आखिरी यात्रा और विधानसभा में दर्शन के लिए 2 घंटे तक रखे गये शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर के लिए पूरे झारखंड से लोग नेमरा पहुंचे थे। वो हर कोई जो शिबू सोरेन के जिंदा रहते तक साथ रहे…उन्होंने आखिरी वक्त तक साथ नहीं छोड़ा। शिबू सोरेन के शागिर्द रहे कई लोग अपने गुरूजी को खोने का दर्द लाख कोशिशों के बाद भी छुपा नहीं पाये।
वक्त की बेरुखी ने बेशक शिबू सोरेन को हमसे दूर कर लिया हो…लेकिन यकीन मानिये शिबू सोरेन हमसे कहीं दूर नहीं गये हैं… वो हमेशा हमारे आसपास मौजूद रहेंगे…..उनकी मुस्कुराहट और उनकी शानदार नेतृत्व क्षमता हमेशा हर किसी को मजबूती देती रहेगी।