बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, TRE-4 और TRE-5 के आयोजन की घोषणा

Bihar Chief Minister Nitish Kumar makes a big announcement, announces the organization of TRE-4 and TRE-5

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में TRE-4 एवं वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा। TRE-5 के आयोजन के पूर्व एसटीईटी का आयोजन करने का भी निर्देश दिया गया है।

नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं – मुख्यमंत्री

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (DOMICILE) को प्राथमिकता देने के लिए शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है। यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा।

Related Articles