झारखंड ट्रेन हादसा: नक्सलियों ने रेल पटरी को ब्लास्ट से उड़ाया, एक रेलकर्मी की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, ट्रेन गुजरने…

Jharkhand train accident: Naxalites blew up the railway track with a blast, one railway worker died, another is in critical condition, train passed...

Jharkhand News : झारखंड से नक्सलियों की एक बड़ी खबर आ रही है। चाईबासा में माओवादियों ने बंद के दौरान बड़ी घटना को अंजाम दिया। चक्रधरपुर रेल मंडल में रंगरा-करमपाड़ा रेलखंड पर पटरी उड़ा दी गई। माओवादियों ने रेल पटरी पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का झंडा और बैनर लगाया।

 

घटना देर रात 12 बजे के बाद हुई है, जब नक्सलियों ने पूर्व नियोजित ढंग से पटरी को विस्फोट से उड़ाने की कोशिश की। विस्फोट की तीव्रता इतनी कम थी कि रेल पटरी को विशेष नुकसान नहीं पहुंचा है। सिर्फ सीमेंट का स्लीपर क्षतिग्रस्त हुआ है. नक्सलियों ने रेल लाइन पर बैनर भी लगाया है, वहीं घटना के तुरंत बाद रेलवे विभाग और स्थानीय प्रशासन हरकत में आया।

 

नक्सलियों ने भारत बंद का आह्वान किया था. जिसके तहत दो रेलकर्मी एतवा ओराम (58) और बुधराम मुंडा, पटरी पर अपनी सामान्य दिनों की तरह पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा रेल लाइन पर बिछाए गए लैंडमाइंस विस्फोट की चपेट में वे दोनों आ गए।

 

विस्फोट के बाद दोनों घायल रेलकर्मियों को गंभीर अवस्था में ओड़िसा स्थित बंडामुंडा रेलवे अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने एतवा ओराम को मृत घोषित कर दिया, जबकि बुधराम को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर किया गया है।

Related Articles