Transfer Posting: स्वास्थ्य विभाग ने फिर जारी की तबादला सूची..देखें किसे कहां मिली पोस्टिंग

Ranchi: झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने फिर दूसरी तबादला सूची जारी कर दी।अभ्यावेदन के आधार पर स्वास्थ्य कर्मियों का तबादला किया गया हैं। निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं के आदेश पर जारी तबादला लिस्ट में प्रशासनिक दृष्टिकोण पर भी कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है।
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार निदेशालय स्तर से 2 सूची जारी किए गए हैं जिसमें हाल ही में प्रतिनियुक्ति पर हजारीबाग से निदेशालय लाए गए लिपिक ने भी अपना स्थानांतरण रांची सिविल सर्जन कार्यालय कर लिया है। जानकारी है की स्थानांतरण पदस्थापन के उद्देश्य से ही वर्तमान निदेशक प्रमुख ने हजारीबाग से दो लिपिक और एक नेत्र सहायक की प्रतिनियुक्ति निदेशालय में की थी।
DIC Letter No.-1392(23) Dt-30-07-2025
DIC Letter No.-1395(23) Dt-30-07-2025
DIC Letter No.-1394(23) Dt.-30-07-2025
DIC Letter No.-1396(23) Dt-30-07-2025
DIC Letter No.-1397(23) Dt-30-07-2025
ट्रांसफर पोस्टिंग के खेल में 3 कर्मियों की भूमिका अहम मानी जा रही है। ट्रांसफर पोस्टिंग करने से पहले इन 3 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति निदेशालय में करना कर्मियों के बीच सवाल बना हुआ है। इधर कर्मियों ने भी कमर कस ली है और कर्मचारियों को आंदोलन के लिए तैयार रहने की कहा है।