रांची: स्कूली छात्रा किडनैपर के चंगुल से हुई आजाद, अपहर्ताओं का पीछा करते थाना प्रभारी ने तानी पिस्टल…
Ranchi: School girl freed from the clutches of kidnappers, station in-charge chased the kidnappers and aimed a pistol at them...

रांची। किडनैप हुई छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया है। छात्रा को जवानों की टीम ने रामगढ़ से बरामद किया है। दरअसल पुलिस ने जब घेराबंदी मजबूत की, तो रांची से अपहृत स्कूली छात्रा को किडनैपर सड़क पर फेंककर फरार हो गये थे। पुलिस ने रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र से छात्रा को बरामद किया है।
छात्रा की किडनैपिंग की सूचना के बाद पुलिस की अलग-अलग टीम लगातार पीछा कर रही थी। रामगढ़ एसपी अजय कुमार के मुताबिक रांची पुलिस से लड़की के अपहरण की सूचना मिली थी, जिसके बाद पूरी रामगढ़ पुलिस लगातार चौकसी बरत रही थी। इसी बीच मांडू और कुजू के बीच एक कार बेहद तेज रफ्तार में भागती हुई नजर आयी।
जिसके बाद मांडू थाना प्रभारी सदानंद ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस को पीछा करते देख अपराधी कार को और भी तेज भगाने लगे। इसी बीच कार भागते हुए एक भीड़भाड़ वाले इलाके में पहुंच गई।
इस दौरान पुलिस ने अपनी कार से अपराधियों पर टक्कर भी मारी, लेकिन अपराधी नहीं रुके. इसके बाद थाना प्रभारी सदानंद ने अपनी पिस्तौल निकाली और अपराधियों पर निशाना साधा। जिसके बाद छात्रा को सड़क पर फेंककर किडनैपर फरार हो गये। पुलिस इस मामले में आगे भी जांच कर रही है, ताकि किडनैपर के गैंग तक पहुंच सके।