बड़ी खबर : आशा वर्कर्स के लिए खुशखबरी… सरकार ने मानदेय में किया बड़ा इजाफा
Big news for Asha workers in Bihar... Nitish government made a big increase in honorarium

बड़ी खबर : राज्य सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय तीन गुना बढ़ाकर 1000 रुपये से 3000 रुपये कर दिया है। साथ ही, प्रति प्रसव मानदेय भी 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया है। इस घोषणा की जानकारी मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी।
नीतीश कुमार ने कहा कि नवंबर 2005 से बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा और ममता कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उनके योगदान को सम्मान देते हुए मानदेय राशि बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस बढ़ोतरी से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।
इससे पहले, नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का ऐलान किया था। इसके अलावा वृद्ध विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन भी जून से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है। साथ ही, बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली और सरकारी स्कूलों में टीचर नियुक्ति के आदेश भी पहले ही जारी किए जा चुके हैं।