झारखंड: ड्यूटी के दौरान हादसे में जवान की मौत, नाईट पेट्रोलिंग के दौरान सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा, बाद में खुद ट्रक भी हो गया दुर्घटनाग्रस्त
Jharkhand: Jawan dies in accident while on duty, accident happened while crossing the road during night patrolling, later the truck itself also met with an accident

Jharkhand Police : ड्यूटी के दौरान हादसे का शिकार हुए जवान की मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस लाइन में जवान को श्रद्धांजलि दी गयी। घटना रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के नया मोड़ एनएच 33 फोरलेन चौराहे की है। जहां रात्रि गश्ती दल का होमगार्ड जवान तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
रात्रि में कुजू पुलिस की टीम गश्ती पर निकली थी और विभिन्न इलाकों में गश्त कर रही थी। सुबह करीब 3:30 बजे NH 33 नया मोड़ फोरलेन मुख्य चौराहा के समीप गश्ती दल वहां पहुंचा. इसी दौरान गाड़ी में बैठे अधिकारी को होमगार्ड का जवान शौच जाने के लिए बोलकर गाड़ी से चला गया।
होमगार्ड जवान सुरेंद्र कुमार मेहता जैसे ही सड़क पार करने लगे उसी दौरान तेज गति से आ रहे मिनी ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
घटना के बाद वाहन भी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने झोपड़ीनुमा दुकान में घुस गया। घटना के बाद वाहन चालक वहां से फरार हो गया। घटना में होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके बायें सीने, हाथ और सिर में गंभीर चोट लगी, जिसके कारण होमगार्ड के जवान सुरेंद्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
फिर भी गश्ती पुलिस आनन-फानन में होमगार्ड जवान को सदर अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। होमगार्ड जवान के शव को पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस लाइन लाया गया, जहां उन्हें श्रधांजलि दी गई।