झारखंड- शिक्षकों की खबर: शिक्षकों के वेतन, प्रमोशन, ट्रांसफर सहित इन समस्याओं का जल्द होगा समाधान, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक

Jharkhand- Teachers' news: These problems including teachers' salary, promotion, transfer will be solved soon, meeting of All Jharkhand Primary Teachers' Union

Teacher News: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आज प्रखंड मुख्यालय स्थित मॉडल स्कूल, घाटशिला में संपन्न हुई। जिला अध्यक्ष शिव शंकर पोलाई की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संघ के वरिष्ठ शिक्षक प्रतिनिधि सुनील कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बैठक में आगामी दो महीनों के भीतर जिला समिति का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया, क्योंकि वर्तमान जिला कमेटी का कार्यकाल पूर्ण होने वाला है। इसके साथ ही सभी प्रखंड समितियों के पुनर्गठन और चुनाव की रूपरेखा भी तय की गई।

 

सभी प्रखंड इकाइयों को निर्देश दिया गया कि वे शीघ्र प्रस्ताव भेजकर दो महीने के भीतर प्रखंड कमेटी का चुनाव संपन्न कराएं, ताकि जिला स्तरीय चुनाव प्रक्रिया निर्बाध रूप से पूरी हो सके।

बैठक के दौरान सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में घाटशिला से माननीय शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को एक प्रतिनिधिमंडल ने माझी महल में मुलाकात कर MACP की मांग रखी। शिक्षकों ने अन्य राज्यकर्मियों के समान MACP सुविधा देने की पुरज़ोर मांग की। साथ ही आगामी 24 अगस्त 2025 को घाटशिला में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सेमिनार में मंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

 

बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने मध्यान्ह भोजन हेतु चावल, पाठ्यपुस्तक, नोटबुक, बैग जैसी आवश्यक सामग्री समय पर विद्यालय तक पहुँचाने की व्यवस्था की मांग की। साथ ही विद्यालय अवधि के बाद आयोजित की जा रही गुरु गोष्ठियों पर नाराज़गी जताते हुए सभी वक्ताओं ने विभागीय निर्देशानुसार इन्हें स्कूल समय के भीतर ही कराने की मांग की।

जिला अध्यक्ष श्री पोलाई ने पिछले छह महीनों में जिला कमेटी द्वारा किए गए कार्यों, कार्यक्रमों और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु किए गए प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने सभी शिक्षकों से संगठन की एकता और मजबूती को बनाए रखने की अपील की।

मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार ने वेतनवृद्धि, ग्रेड-4 में प्रोन्नति, वेतन निर्धारण, अंतर-जिला स्थानांतरण और आगामी सेमिनार की रूपरेखा पर विस्तार से बात रखी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शिक्षकों को जुलाई माह से वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा, साथ ही प्रोन्नत शिक्षकों का वेतन निर्धारण भी शीघ्र होगा।

इस बैठक के आयोजन में घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष रंजीत घोष की अहम भूमिका रही। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।

बैठक को सरोज कुमार लेंका, अनिल प्रसाद, संजय कुमार, आशुतोष कुमार, संजय कुमार केसरी, अरुण कुमार ठाकुर, तापस कर्ण, राजकुमार रोशन, बासेत मार्डी, सुनील कुमार सिंह, नवदीप करण, गोपीनाथ हांसदा और अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

 

इस अवसर पर स्नेहाशीस भोल, मनोरंजन चटर्जी, प्रहलाद घोष, लक्ष्मीकांत, बुरान चंद्र मुर्मू, सुजीत कर्ण, आशुतोष कुमार, सुनील कुमार सिंह, अरुण कुमार ठाकुर सहित सैकड़ों शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

यह बैठक न सिर्फ संगठन के भविष्य की दिशा तय करने वाली रही, बल्कि शिक्षकों की लंबित मांगों को सरकार के समक्ष मजबूती से रखने की रणनीति भी तय की गई। आने वाले समय में यह निर्णय जिले के शिक्षकों के हितों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं।

Related Articles