Scam Alert: क्या आपके पास भी आ रही हैं +697 या +698 से कॉल? सरकार ने दी चेतावनी, एक गलती पड़ सकती है भारी!

Scam Alert:अगर आपके मोबाइल पर +697 या +698 जैसे किसी अनजान इंटरनेशनल नंबर से कॉल आ रही है, तो सावधान हो जाइए! सरकार ने ऐसे फर्जी और खतरनाक कॉल्स को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। इन कॉल्स का मकसद सिर्फ एक है — आपकी निजी जानकारी चुराना और ठगी करना।
Scam Alert:VoIP कॉल्स से बढ़ा खतरा, स्कैमर्स ने बदली रणनीति
सरकार के साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के मुताबिक, अब स्कैमर्स VoIP (Voice Over Internet Protocol) का इस्तेमाल कर रहे हैं — यानी इंटरनेट के जरिए कॉल कर रहे हैं। ये कॉल्स आमतौर पर +697 और +698 जैसे इंटरनेशनल नंबरों से किए जाते हैं। भले ही ये नंबर थाईलैंड से जुड़े लगें, लेकिन VPN की मदद से स्कैमर्स इन्हें भारत में बैठकर यूज कर रहे हैं।
कैसे पहचानें ये खतरनाक कॉल्स?
कॉल्स इंटरनेशनल नंबर से आते हैं, लेकिन असली लोकेशन छिपी होती है।
कॉल करने वाला खुद को बैंक, सरकारी विभाग या कोई अधिकारी बताता है।
वह OTP, बैंक डिटेल्स या आधार जैसे निजी दस्तावेज मांगता है।
अक्सर कॉल पर डराने-धमकाने की भाषा भी अपनाई जाती है।
Scam Alert:TRAI की नई पॉलिसी और Airtel जैसी कंपनियों की तैयारी
TRAI ने फर्जी कॉल्स और SMS रोकने के लिए टेलीकॉम कंपनियों को DLT सिस्टम लागू करने का आदेश दिया था। इसके बाद कई कंपनियों ने AI टेक्नोलॉजी की मदद से हर महीने करोड़ों फर्जी कॉल्स को ब्लॉक किया है।
अगर कॉल रिसीव कर लिया तो क्या करें?
कॉल पर निजी जानकारी देने से साफ इनकार करें।
कॉल बैक नंबर मांगें और कहें कि आप बाद में संपर्क करेंगे।
नंबर ब्लॉक करें और तुरंत रिपोर्ट करें।
Chakshu पोर्टल: आपकी साइबर सुरक्षा का साथी
सरकार ने Chakshu पोर्टल लॉन्च किया है, जहां फर्जी कॉल्स और SMS की शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
शिकायत कैसे करें?
sancharsaathi.gov.in पर जाएं
Chakshu सेक्शन खोलें
डिटेल्स भरें और सबमिट करें
क्या होता है VoIP और VPN?
VoIP: इंटरनेट से कॉलिंग तकनीक, सस्ती होती है, लेकिन ट्रेस करना मुश्किल।
VPN: वर्चुअल नेटवर्क, जिससे स्कैमर अपनी लोकेशन छिपाकर फर्जी कॉल कर सकते हैं।