बड़ी खबर : सिपाही भर्ती में आयी युवती से एंबुलेंस में गैंगरेप, फिजिकल टेस्ट के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचाने के दौरान चलती एंबुलेंस में स्टाफ ने किया गैंगरेप
Big news: A girl who came for constable recruitment was gang-raped in an ambulance, her health deteriorated during the physical test, while taking her to the hospital, the staff gang-raped her in the moving ambulance

Crime News : होमगार्ड भर्ती के लिए आयी युवती के साथ एंबुलेंस में गैंगरेप की वारदात हुई है। दरअसल युवती की भर्ती के दौरान तबीयत बिगड़ गयी थी। उसे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस आयी थी, इसी दौरान एंबुलेंस के ड्राइवर और टेक्नियशियन में मिलकर बड़ा कांड कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बिहार के गयाजी में होमगार्ड भर्ती के लिए लड़की (26) आयी थी। लड़की बीएमपी-3 के मैदान में होमगार्ड भर्ती के लिए पहुंची थी। फिजिकल टेस्ट के दौरान दौड़ते समय बेहोश होकर गिर गई। मौके पर मौजूद एंबुलेंस से उसे अस्पताल भेजा गया। आरोप है कि चलती एंबुलेंस में पहले टेक्नीशियन ने रेप किया, फिर गाड़ी सुनसान जगह पर रोककर ड्राइवर ने दरिंदगी की।
एंबुलेंस के अंदर से भी FSLकी टीम ने कुछ साक्ष्य जुटाए हैं। एंबुलेंस ड्राइवर की पहचान गयाजी जिले के उतरेन निवासी विनय कुमार के तौर पर हुई है। टेक्नीशियन अजीत कुमार नालंदा के चांदपुर गांव का रहने वाला है। बोधगया थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वारदात के बाद लड़की को धमकी दी गयी, कि अगर घटना की जानकारी किसी को दी, उसका अंजाम बुरा होगा। इधर, पीड़ित ने अस्पताल पहुंचकर महिला डॉक्टर को पूरी कहानी बताई, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया। पीड़ित ने पुलिस को बताया, ‘फिजिकल टेस्ट के दौरान मैं चक्कर खाकर गिर गई थी। थोड़ी देर मुझे वहीं बैठाया गया। ग्राउंड में मौजूद एंबुलेंस बुलाई गई।
एंबुलेंस के ड्राइवर और टेक्नीशियन ने मुझे अंदर बैठाया। भर्ती ग्राउंड से मुख्य मार्ग डोभी-पटना पर एंबुलेंस पहुंची, तो एंबुलेंस स्टाफ ने गाड़ी रोककर मेरा एडमिट कार्ड गले से निकाल लिया।पीड़ित ने पुलिस को बताया, ‘दोनों आरोपियों ने BMP-3 के गेट पर खड़े लोगों से पूछताछ की कि क्या मेरा कोई जानने वाला है, लेकिन जब कोई परिचित नहीं मिला, तो एंबुलेंस अस्पताल के लिए रवाना हो गई।
रास्ते में टेक्नीशियन ने इलाज के बहाने गलत हरकत शुरू कर दी। टेक्नीशियन ने मेरे चेहरे पर स्प्रे मारा, जिससे मैं पूरी तरह बेहोश हो गई। मुझे थोड़ी आवाजें सुनाई दे रही थीं। इसी दौरान चलती एंबुलेंस में टेक्नीशियन ने दुष्कर्म किया।’सिकरिया मोड़ पर दुष्कर्म के बाद दोनों आरोपियों ने पीड़ित को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक इलाज के दौरान जब युवती को होश आया, तो उसे महसूस हुआ कि उसके साथ गलत हुआ है।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले गए। फुटेज में एंबुलेंस मुख्य रास्ते से गायब होती दिखी। फिर लौटते हुए नजर आई। मेडिकल जांच और पीड़ित के बयान के बाद दोनों आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई।