झारखंड- इंस्पेक्टर सहित दो सस्पेंड: पुलिस कस्टडी से आरोपी के फरार होने मामले में बड़ी कार्रवाई, दो निलंबित, एक गिरफ्तार
Jharkhand- Two suspended including an inspector: Major action in the case of the accused escaping from police custody, two suspended, one arrested

Jharkhand News : कस्टडी से आरोपी के फरार होने के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। एसपी ने तत्काल प्रभाव से इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है, वहीं ओडी पदाधिकारी भी गाज गिर गयी है। मामला रामगढ़ जिले के है। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी के मामले में विभागीय कार्रवाई करते हुए एसपी ने रामगढ़ इंस्पेक्टर डॉक्टर पीके सिंह और ओडी पदाधिकारी सलीमुद्दीन खां को निलंबित कर दिया। वहीं प्रहरी संतरी में तैनात गृह रक्षक अजय करमाली और नीम चांदमाटो को रामगढ़ थाना से सेवा मुक्त कर दिया गया है।
यह पूरा मामला आफताब नामक युवक से जुड़ा है, जिसके खिलाफ चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई थीं। पहली एफआईआर एक आदिवासी युवती की शिकायत पर महिला थाना में दर्ज की गई थी, जिसमें आफताब पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया। इसके बाद पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार किया, लेकिन वह रामगढ़ थाना से फरार हो गया। फरारी के बाद उसकी तलाश की जा रही थी, इसी बीच रजरप्पा थाना क्षेत्र में दामोदर नदी से एक युवक का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान आफताब के रूप में हुई। शव मिलने के बाद इलाके में हंगामा और तेज हो गया।
आफताब की मौत के बाद उसके साथ हुई मारपीट और लापता होने को लेकर भी अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई थीं। एक एफआईआर उसकी पत्नी सालेहा खातून ने की थी, जिसमें उसने पति के साथ मारपीट और गुमशुदगी की बात कही थी। एक अन्य एफआईआर उस दुकान के मालिक द्वारा दर्ज कराई गई थी, जहां आफताब काम करता था। चौथी एफआईआर में एक महिला ने एक संगठन के सदस्यों पर मारपीट का आरोप लगाया है।
इन सभी मामलों में पुलिस ने भुरकुंडा निवासी राजेश सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है, जो नामजद आरोपी है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस पूरी गंभीरता से कार्रवाई कर रही है।