झारखंड गजब मामला: ….जब महिला डाक्टर ने एसपी को किया कॉल, “मैडम मेरे भाई का नक्सलियों ने किडनैप कर लिया है”, फिर पुलिस खुलासे पर खुद भी रह गयी हैरान
Jharkhand's amazing case: ....When a woman doctor called the SP, "Madam, my brother has been kidnapped by Naxalites", then the police itself was surprised at the revelation

Jharkhand News । महिला डाक्टर से मिली भाई के किडनैपिंग की सूचना पर पुलिस ने बहुत बड़ा खुलासा किया है। पुलिस इस मामले में तफ्तीश करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं 33 लाख रुपये कैश और तीन क्विंटल अफीम डोडा बरामद किया है। पलामू पुलिस के लिए ये बेहद अहम कामयाबी है। पुलिस ने महिला के फोन कॉल के आधार पर कार्रवाई की पृष्ठभूमि तैयार की थी, जिसके बाद ये कामयाबी मिली है।
इस कार्रवाई में पुलिस ने चार पंजाब के तस्करों सहित कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरी कार्रवाई की शुरुआत उस वक्त हुई जब पलामू एसपी रीष्मा रमेशन को पंजाब के लुधियाना से एक महिला डॉक्टर ने फोन किया। उन्होंने बताया कि उनका भाई झारखंड घूमने गया था और अब उसका अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ता 10 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे। महिला ने अपने भाई की तस्वीरें भी पुलिस को भेजीं। इस सूचना पर पुलिस ने फौरन सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
कार से मिला तीन क्विंटल डोडा
पुलिस को जांच के दौरान पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के तितलंगी गांव में एक संदिग्ध कार मिली, जिसमें भारी मात्रा में डोडा छिपाकर रखा गया था। आगे की कार्रवाई में पुलिस ने हरमीत सिंह, सतबीर सिंह, पारस चौहान और ओम प्रकाश तिवारी (सभी पंजाब से) के साथ-साथ पिंटू कुमार, रिंकू कुमार, नीरज पासवान, डब्लू यादव सहित कई स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया।
चौकीदार का बेटा भी गिरोह में शामिल
गिरफ्तार आरोपी नीरज पासवान पिपराटांड़ थाना में कार्यरत एक चौकीदार का बेटा है। पुलिस को शक है कि अफीम की तस्करी की इस बड़ी साजिश की जानकारी पहले से कुछ स्थानीय पुलिसकर्मियों को थी। इस मामले में थाना स्तर पर कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका भी जांच के घेरे में है। एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया है।
ओम प्रकाश निकला असली साजिशकर्ता
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि ओम प्रकाश तिवारी, जो तस्कर गिरोह का मिडिलमैन था, वही अपहरण के जरिए फिरौती की रकम वसूलने की कोशिश कर रहा था। ओम प्रकाश खुद नशे का आदी है और पहले भी पांच बार पलामू इलाके में आ चुका है। उसने पीड़िता के परिजनों से बार-बार संपर्क कर फिरौती मांगी थी।
33 लाख रुपये नगद और तीन क्विंटल डोडा की बरामदगी पलामू पुलिस के इतिहास में अफीम तस्करों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान ट्रकों से भारी मात्रा में अवैध डोडा जब्त किया।