झारखंड: डैम में डूबने से 4 युवकों की गई जान, नहाने के दौरान हुआ हादसा, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
Jharkhand: 4 youths died due to drowning in a dam, accident happened while bathing, family members are inconsolable

सरायकेला: एक दर्दनाक हादसे में चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी जब सभी युवक एक डैम में नहाने के लिए गए थे। हादसा नहाने के दौरान अचानक गहराई में चले जाने से हुआ, जिससे चारों की जान नहीं बचाई जा सकी।
घटना झारखंड के सरायकेला जिले में स्थित एक स्थानीय डैम की है। उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। सभी युवक आपस में दोस्त थे और रविवार की छुट्टी का आनंद लेने के लिए डैम पर गए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक जैसे ही पानी में उतरे, कुछ ही देर में गहराई और बहाव का अंदाज़ा न लगा पाने के कारण एक के बाद एक सभी डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना दी।
रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
स्थानीय प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डैम क्षेत्र में सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं थे और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाए गए थे। मामले की जांच की जा रही है।