झारखंड के गुमला में JJMP के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सुरक्षाबलों ने दिखाई ताकत, उग्रवादियों के खिलाफ अभियान जारी
Major action against JJMP in Gumla, Jharkhand, security forces showed strength, campaign against militants continues

झारखंड के गुमला में सुरक्षाबल के जवानों ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों ने गुमला के घाघरा जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के 3 उग्रवादियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों ने मारे गए उग्रवादियों के पास से 1 एके 47 और 2 इंसास राइफल जब्त किया है.
खबर लिखे जाने तक घटनास्थल और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी था. रूक-रूककर फायरिंग की आवाज भी आ रही थी. बताया जा रहा है कि गुमला पुलिस को घाघरा जंगल में जेजेएमपी के उग्रवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर गुमला पुलिस और झारखंड जगुआर के जवानों की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन चलाया.