नीतीश सरकार का मास्टरस्ट्रोक: बिहार के पत्रकारों को हर महीने 15,000 रुपये की सहायता, चुनावी साल में बड़ा फैसला!
Masterstroke of Nitish government: Rs 15,000 assistance every month to journalists of Bihar, big decision in election year!

बिहार की नीतीश सरकार ने पत्रकारों के लिए बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानकारी दी है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब लाभुकों को प्रतिमाह 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये की रकम मिलेगी.
वहीं, यदि लाभुक पत्रकारों में किसी की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो उसके आश्रित को आजीवन प्रतिमाह 10 हजार रुपये पेंशन दिया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने योजना में राशि का इजाफा करने की जानकारी देते हुए कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की बड़ी भूमिका होती है और उनको लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है. सामाजिक विकास में उनकी अहम भूमिका है. उनकी आर्थिक सुरक्षा का खयाल रखना सरकार का कर्तव्य है.
गौरतलब है कि इस फैसले को बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है, तब जबकि तेजस्वी यादव ने मीडिया के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कुछ अखबारों और पत्रकारों के खिलाफ काफी सख्त टिप्पणी की थी.
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रू॰ की जगह 15 हजार रू॰ पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है। साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 26, 2025
नीतीश कुमार ने योजना में राशि वृद्धि का ऐलान किया
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी की बात की है. नीतीश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है.
इसको बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से एक बड़ा सौगात माना जा रहा. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के बाद अब बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की राशि में भी बढ़ोतरी हुई है.अब पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत 6 हजार की जगह 15 हजार रुपये प्रति माह राशि मिलेगी. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर दी है.
उन्होने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने छह हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन की राशि प्रदान किया जायेगा और इसके लिए विभाग को निर्देशित भी किया गया है.
आश्रितों को भी 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति या पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रुपये की जगह 10 हजार रुपये की पेंशन राशि दी जाएगी.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पत्रकारों की सुविधाओं का हमलोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वह निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें.