झारखंड ब्रेकिंग: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 जेजेएमपी उग्रवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Jharkhand Breaking: Encounter between police and Naxalites, 3 JJMP militants killed, huge amount of weapons recovered

झारखंड ब्रेकिंग: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 जेजेएमपी उग्रवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

 

गुमला: झारखंड के गुमला जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ में तीन जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के उग्रवादी मारे गए। यह मुठभेड़ शुक्रवार को घाघरा थाना क्षेत्र के लावादाग जंगलों में हुई, जहां झारखंड जगुआर और गुमला पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में उग्रवादी छिपे हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जंगल के भीतर उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। दोनों पक्षों के बीच कई घंटे तक गोलीबारी चली।

 

मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए। घटनास्थल से एक एके-47 राइफल और दो इंसास राइफल बरामद की गई हैं। इसके अलावा भारी मात्रा में कारतूस और नक्सली सामग्री भी मिली है।

 

गुमला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि कोई और उग्रवादी बचकर न निकल सके। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान को एक बड़ी सफलता है।

Related Articles