5 शिक्षक सस्पेंड: स्कूल में 7 बच्चों की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, 5 शिक्षक सस्पेंड, हाईलेवल इनक्वायरी के भी आदेश

5 teachers suspended: Big action in the case of death of 7 children in school, 5 teachers suspended, orders for high level inquiry also

School Teacher Suspend : स्कूल में बच्चों की मौत मामले पर बड़ा एक्शन हुआ है। शिक्षा विभाग ने 5 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। दरअसल स्कूल में हुए एक हादसे में सात स्कूली बच्चों की जान चली गयी थी। घटना राजस्थान के झालावाड़ की थी, जहां स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की जान चली गयी थी।

 

मामला झालावाड़ के पिपलोद गांव का है। यहां अपर प्राइमरी स्कूल की 35 साल पुरानी इमारत शुक्रवार की सुबह ढह गई। इस हादसे में 7 बच्चों की दबकर मौत हो गई, जबकि 29 अन्य घायल हो गए। 13 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कथित तौर पर पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और उनपर पथराव किया था। शिक्षा विभाग ने इस मामले में स्कूल के 5 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। राज्य के शिक्षा मंत्री ने मामले में हाई लेवल इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।

 

ग्रामीणों ने इस घटना कोलेकर स्कूल प्रबंधन और अफसरों पर गंभीर आरोप लगाये हैं। लोगों का आरोप है कि स्कूल की इमारत जर्जर थी। हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी ने इसका खंडन करते हुए बारिश के पानी को जिम्मेदार बता दिया। घायलों का इलाज झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल और मनोहर थाना क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

 

झालावाड़ के जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) नरसो मीणा ने बताया कि इमारत के पीछे खेत में बारिश का पानी जमा था। ये पानी क्लास की दीवार में रिस रहा था और इसी कारण स्कूल की छत गिर गई। उन्होंने कहा कि प्रिसिंपल को पहले ही उस कमरे में कक्षाएं आयोजित न करवाने का निर्देश दिया गया था।

Related Articles