झारखंड: थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों पर हमला, छापा मारने गयी पुलिस टीम के साथ मारपीट, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
Jharkhand: Station in-charge and policemen attacked, police team which went for raid assaulted, police engaged in search of accused

रांची। झारखंड में बदमाशों के हौसले कुछ ज्यादा ही बुलंद हैं। अब अपराधी पुलिस पर भी हाथ डालने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही मामला राजधानी रांची में सामने आया है, जहां जिले में अपराधियों की दंबगई देखने की मिली। पूरा घटनाक्रम उस वक्त हुआ जब रेड करने पहुंचे ठाकुरगांव थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटना हुई।
मारपीट करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गये। पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वाले आरोपी नशे में धुत थे और छापामारी के लिए पहुंचने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की यह घटना रांची के तिल्ला चौक के पास हुई।
बताया जा रहा है कि गाड़ी में धक्का लगने के बाद शराबियों के साथ विवाद हो गया था, जिसके बाद शराबियों ने अपने दूसरे साथियों को बुलाकर पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। पुलिसकर्मी जब छापामारी करने पहुंचे थे तब सभी सिविल ड्रेस में थे। बता दें कि हाल के दिनो में रांची में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की वारदात के इजाफा हुआ है।