झारखंड : अस्पताल में आग की घटना, अफरातरफी का माहौल, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
Fire incident in Bokaro hospital: Fire broke out in casualty ward, fire engines reached the spot

Bokaro: जनरल अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड से सटे कमरे में आग लग गई। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस वार्ड में 4 मरीज था, जिसे आनन-फानन में स्थानीय नर्स, कैजुअल्टी के स्टाफ और होम गार्ड के जवानों ने पुराने कैजुअल्टी में शिफ्ट कराया। इस बीच फायर ब्रिगेड की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
कैजुअल्टी वार्ड से अचानक धुआं निकलने लगा
दरअसल, बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र स्थित बोकारो जनरल अस्पताल के कैजुअल्टी में आज उस समय अफरा तफरी मच गई, जब अस्पताल के कैजुअल्टी में लगे विंडो एसी से अचानक धुआं निकलने लगा। धुआं तेजी से पूरे कैजुअल्टी को आगोश में ले लिया। इसके बाद आग लगने की सूचना पर बोकारो जनरल अस्पताल के प्रबंधन आनन फानन में मौके पर पहुंचे और कैजुअल्टी में भर्ती सभी चार मरीजों को पुराने कैजुअल्टी में शिफ्ट कराया गया।
वहीं मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ीयों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ऐसी में आग लगी थी। फिलहाल, घटना को लेकर एक जांच टीम का गठन किया है, लेकिन कुछ भी कहने से बचा जा रहा है।
कैजुअल्टी वार्ड से सटे बंद कमरे में आग लगी
वहीं अस्पताल के सुरक्षा में लगे सुरक्षा प्रभारी ने कहा कि कैजुअल्टी के बगल में एक बंद कमरे में आग लगी थी, जिसका धुआं कैजुअल्टी में फैल गया था। इसके कारण मरीजों को बाहर निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि ज्यादा कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं दमकल विभाग के सीआईएसएफ के अधिकारी ने कहा कि ज्यादा कोई क्षति नहीं हुई है। विंडो एसी में आग लगी थी और समय रहते आग बुझा लिया गया है।