झारखंड: ANM को मिलेगी स्कूटी, स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए शुरू होगी नयी पहल, स्कूटी से पहले नर्सों को देनी होगी परीक्षा

Jharkhand: ANM will get scooty, new initiative will be started to improve the health system, nurses will have to give exam before getting scooty

Jharkhand News: स्वास्थ्य विभाग से जुडी एक अच्छी खबर है। दुरस्थ व दुर्गम जगहों पर पदस्थ नर्सों को अब स्कूटी मिलेगी। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के नजरिये से ये फैसला लिया गया है। ये पहल झारखंड के हजारीबाग से शुरू हुई है। एएनएम को ये स्कूटी सीएसआर मद से उपलब्ध करायी जायेगी। हजारीबाग जिला प्रशासन ने जिले की 50 एएनएम को सीएसआर मद से स्कूटी उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी की ओर से इस योजना के लिए राशि दी जा रही है, जिससे जल्द ही स्वास्थ्य सेवा का नया अध्याय शुरू होगा। हजारीबाग स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कई ऐसे गांव हैं जहां सड़कें तो हैं, लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाती। एएनएम के समय पर नहीं पहुंच पाने की वजह से कई तरह की दिक्कतें आती है।

मिली जानकारी के मुताबिक खनन क्षेत्र बड़कागांव व केरेडारी से इसकी शुरूआत हो सकती है। वर्तमान में हजारीबाग जिले के ग्रामीण इलाकों में करीब 325 एएनएम है। इनके जिम्मे गर्भवती महिलाओं की टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच व संस्थागत प्रसव कराना है।

महिलाओं, बच्चों को समय पर इलाज उपलब्ध हो, इसलिए एएनएम को स्कूटी दी जायेगी। ताकि वे समय पर टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं और प्राथमिक चिकित्सा जैसी जरूरी सुविधाएं पहुंचा सकें। हालांकि स्कूटी लेने से पहले प्रत्येक एएनएम को ड्राइविंग स्कूल में प्रशिक्षण लेकर परीक्षा देनी होगी।

ताकि स्कूटी चलाने में किसी तरह का कोई हादसा ना हो। वाहन सुरक्षित तरीके से चलाया जाए और स्कूटी का सदुपयोग हो।पात्र एएनएम की सूची तैयार की जा रही है और जिनके पास पहले से ड्राइविंग का अनुभव है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। यही नहीं चयन प्रक्रिया में भी पारदर्शिता और सतर्कता बरती जा रही है।
एनटीपीसी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही CSR Fund से इन स्कूटी का प्रबंध किया जाएगा। राशि उपलब्ध होते ही टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। अनुमान है कि आने वाले एक महीने के भीतर स्कूटी वितरण का काम शुरू हो जाएगा।

Related Articles