झारखंड : मनरेगा योजना में गड़बड़ी का मामला…दुमका में जांच की मांग तेज

Dumka : मनरेगा योजना से जुड़ी एक प्रकाशित खबर को लेकर रानीश्वर थाना में विवाद खड़ा हो गया है। पंचायत हरिपुर निवासी लखन मुर्मू और गोबिंदपुर पंचायत के गोपीनाथ हेंब्रम ने थाना में लिखित आवेदन देकर मोहम्मद साबिर अंसारी के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने की मांग की है। दोनों लाभुकों ने अपने आवेदन में स्पष्ट किया है कि हाल ही में मनरेगा योजना में अनियमितता को लेकर जो खबर प्रकाशित की गई है, वह पूरी तरह भ्रामक और तथ्यों से परे है।
उनके खिलाफ लगाए आरोप बेबुनियाद
लाभुकों का आरोप है कि खबर में जिन तथ्यों का उल्लेख किया गया है, वे पूरी तरह गलत हैं और उन्हें बदनाम करने के उद्देश्य से जानबूझकर प्रकाशित की गई है। दोनों ने अपने आवेदन में लिखा है कि मोहम्मद साबिर अंसारी द्वारा उनसे पैसे की मांग की गई थी और जब उन्होंने रकम देने से इनकार किया, तो बदले की भावना से उनके खिलाफ मनगढ़ंत और भ्रामक खबरें फैलाई गई।
आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि एक ‘डियर ग्रुप’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें संबंधित अखबार की कटिंग साझा की जा रही है। इससे सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और लाभुकों के आत्मसम्मान को ठेस लगी है। थाना प्रभारी ने आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि की है और मामले की जांच की बात कही है। इस विवाद ने मनरेगा योजना की पारदर्शिता पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।