झारखंड : JSBCL के हाथों में शराब बिक्री आने से अचानक बढ़ गया कलेक्शन,17 दिनों में 2.80 करोड़ की बढ़त
Jharkhand: Liquor collection suddenly increased after JSBCL took over the sale of liquor, an increase of 2.80 crores in 17 days

झारखंड में शराब दुकानों के संचालन का जिम्मा मैनपावर आपूर्ति एजेंसी से हटाकर जबसे झारखंड स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) को सौंपा गया है, तबसे राज्य में शराब बिक्री और राजस्व वसूली के आंकड़े चौंकाने लगे हैं.
1 जुलाई से 17 जुलाई तक के आंकड़े
1 जुलाई से 17 जुलाई 2025 तक के आंकड़ों में सामने आया है कि राज्य में कुल शराब बिक्री 136.61 करोड़ रुपये रही, जबकि विभाग में जमा हुई राशि 139.42 करोड़ रुपये रही. यानी 2.80 करोड़ रुपये ज्यादा कलेक्शन हुआ है. यह पहली बार है जब बिक्री से अधिक राशि विभाग में जमा हुई है.
शराब बिक्री बनाम कलेक्शन (चंद प्रमुख जिले)
रांची: बिक्री ₹27.25 करोड़, कलेक्शन ₹28.22 करोड़, अंतर ₹97.72 लाख
हजारीबाग: बिक्री ₹10.14 करोड़, कलेक्शन ₹10.56 करोड़, अंतर ₹41.77 लाख
साहिबगंज: बिक्री ₹3.12 करोड़, कलेक्शन ₹3.48 करोड़, अंतर ₹36.36 लाख
कोडरमा: बिक्री ₹5.25 करोड़, कलेक्शन ₹5.57 करोड़, अंतर ₹32.26 लाख
रामगढ़: बिक्री ₹5.98 करोड़, कलेक्शन ₹5.58 करोड़, अंतर घाटा ₹40.41 लाख
कुछ जिलों में कलेक्शन बिक्री से कम भी रहा, जिसे विभाग ने पिछले दिन की जमा राशि के आकलन की देरी बताया है. अधिकारियों का मानना है कि अगले दिन का आकलन मिलने पर यह अंतर 3 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की गई, जहां जून महीने में ही JSBCL ने संचालन संभाल लिया था.
विभाग का पक्ष
अधिकारियों के अनुसार, यह अंतर इसलिए हो सकता है क्योंकि दुकानदारों ने पुराने कलेक्शन को इस महीने जमा किया हो. बावजूद इसके, यह सकारात्मक संकेत माना जा रहा है कि अब राज्य में शराब बिक्री से मिलने वाली राशि ईमानदारी से सरकारी खाते में जमा हो रही है.