3 अगस्त को झारखंड रहेगा बंद, प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

Palamu : मेदिनीनगर शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पलामू पुलिस की सक्रियता एक बार फिर सामने आई है। रविवार सुबह गायत्री मंदिर के पीछे एक किशोरी के साथ हुई छेड़खानी की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस हरकत में आ गई। थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार और टीओपी-3 प्रभारी अजय कुमार गुप्ता ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को महज 30 मिनट के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सीसीटीवी कैमर के आधार पर हुई आरोपी की पहचान
पुलिस ने टाइगर मोबाइल टीम को सूचना मिली कि युवती के साथ छेड़खानी की घटना हुई है। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। टीम ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला, जिससे आरोपी की पहचान सुनिश्चित की गई।
सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया और कुछ ही देर में आरोपी को धर दबोचा गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाना लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है।