जरूरी खबर- मोबाइल पर गिर गया ठनका: छत पर मोबाइल गेम खेल रहा था लड़का, मोबाइल पर ही गिर गयी बिजली, जोरदार धमाके में मौके पर ही…
Important news- Lightning fell on mobile: Boy was playing mobile game on roof, lightning fell on mobile, died on spot due to loud explosion...

Mobile Game Death: झारखंड में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है। वज्रपात का भी खूब कहर दिख रहा है। अब तक कई लोगों की जान ठनका गिरने से जा चुकी है। अगर ठनका गिरने को लेकर आपके मन में ये भ्रम है, कि वज्रपात से मौत सिर्फ घर के बाहर रहने या पेड़ के नीचे खड़ा रहने से हो सकती है, तो आप अपना गफलत दूर कर लीजिये। ये मामला छत्तीसगढ़ की जरूर है, लेकिन पूरे देश के युवाओं और लड़कों को खबरदार करने वाली है। जहां बारिश के बीच मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक अचानक बिजली कड़कने लगी, इस दौरान एक युवक मोबाइल पर गेम खेल रहा था। तभी बिजली उसके मोबाइल पर ही गिर गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की है। घटना उस वक्त घटी जब छत पर मोबाइल गेम खेलते वक्त आकाशीय बिजली गिरी, जिससे मोबाइल ब्लास्ट हो गया।
धमाके में UP के एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि 2 लोग झुलस गए। पुलिस के मुताबिक खम्हारडीह थाना क्षेत्र के भावना नगर में ये घटना घटी, जहां 3 युवक घर की छत पर मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। दोपहर करीब 1 बजे बिजली हाथ में रखे मोबाइल पर गिर गई, जिससे मोबाइल जोरदार धमाके के साथ फट गया।
ब्लास्ट में सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए।घायल युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृत युवक सन्नी UP के गोरखपुर जिले के हेमधापुर गांव का रहने वाला था। वह मजदूरी करने छत्तीसगढ़ आया था।