झारखंड: मुख्य सचिव अलका तिवारी अंडरग्राउंड माइनिंग का लिया जायजा, अंदर की दुनिया देख…

Dhanbad news: झारखंड की मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी ने रविवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के पश्चिमी झरिया क्षेत्र के मुनिडीह प्रोजेक्ट अंतर्गत मुनिडीह कोलियरी में अंडरग्राउंड माइनिंग का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने बीसीसीएल के पदाधिकारियों से सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त की। इसके बाद अंडरग्राउंड माइन्स में कोयला खनन की प्रक्रिया देखी। उन्होंने बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक से उत्पादन व डिस्पैच की जानकारी ली। कोयले की गुणवत्ता की भी जानकारी ली।
वहीं मुनिडीह पहुंचने पर बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने मुख्य सचिव का स्वागत किया।
मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी के साथ पूर्व मुख्य सचिव श्री डी.के. तिवारी, उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता, निदेशक (तकनीकी ऑपरेशन) श्री संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी, प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग) श्री मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन) श्री मुरली कृष्ण रमैया, पुटकी के अंचल अधिकारी श्री विकास आनंद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।