WhatsApp का नया AI फीचर बदल देगा चैटिंग का तरीका! अब बिना पढ़े जानिए क्या बोला गया…

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो रोज़ाना सैकड़ों WhatsApp मैसेज से परेशान रहते हैं और वक्त की कमी के कारण उन्हें पढ़ नहीं पाते — तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। WhatsApp जल्द ही एक ऐसा कमाल का फीचर लेकर आ रहा है जो आपकी यह परेशानी चुटकियों में खत्म कर देगा।

नाम है: Quick Recap — जानिए कैसे करेगा कमाल
WhatsApp जल्द ही AI-पावर्ड Quick Recap फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी चैट में आए अनरीड मैसेज की संक्षिप्त समरी (गिस्ट) कुछ ही सेकंड में देख सकेंगे।
इससे आपको पूरी चैट स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होगी — सीधे पॉइंट पर पहुंचेगा जवाब।

Meta AI से होगा पावर अप
यह पूरा फीचर Meta AI तकनीक पर आधारित होगा, जो यूजर्स को 5 तक चैट्स की गिस्ट एक साथ प्रोसेस करके दिखा सकेगा। सबसे खास बात ये है कि यह समरी पूरी तरह प्राइवेट तरीके से, आपके डिवाइस पर ही तैयार की जाएगी — यानी प्राइवेसी से कोई समझौता नहीं।

किन चैट्स की समरी नहीं बनेगी?
जिन चैट्स पर आपने Advanced Chat Privacy एक्टिव की है, उन्हें यह फीचर स्कैन नहीं करेगा। इसका मतलब है कि आपकी सिक्योर चैट्स वैसे ही सुरक्षित रहेंगी।

Quick Recap ऐसे करें एक्टिवेट
जब यह फीचर लॉन्च हो जाएगा, तो यूजर को सिर्फ अपनी पसंद की चैट खोलनी होगी → ऊपर दाईं ओर के तीन डॉट्स (मेन्यू आइकन) पर टैप करना होगा → फिर ‘Quick Recap’ विकल्प चुनते ही उस चैट की एक साफ-सुथरी, पॉइंट-टू-पॉइंट समरी सामने आ जाएगी।

कब होगा लॉन्च?
फिलहाल यह फीचर WhatsApp Beta Android v2.25.21.12 में देखा गया है। अभी यह बीटा टेस्टर्स को भी उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही इसे पहले बीटा यूजर्स के लिए और फिर सभी के लिए जारी किया जा सकता है।

किसके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद?

  • ऑफिस या टीम ग्रुप्स में एक्टिव रहने वाले लोग

  • बिजी शेड्यूल वाले प्रोफेशनल्स

  • जो लोग रोज़ 100+ मैसेज पढ़ने का समय नहीं निकाल पाते

Related Articles