झारखंड : रांची में बदमाशों ने बुजुर्ग को पीटा, फिर चटवाया थूक; सभी आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand: Miscreants beat up an old man in Ranchi, then made him lick spit; all accused arrested

रांची जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है. जहां 70 साल के एक बुजुर्ग को गांव के कुछ बदमाशों ने लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा. इसके बाद जमीन पर खुद थूक कर बुजुर्ग से जबान से चटवाया.

मिली जानकारी के अनुसार,  रांची के बेड़ो इलाके में एक बुजुर्ग के साथ हैवानियत की गई है. इंसानियत को शर्मसार करते हुए न सिर्फ बुजुर्ग को पीटा गया बल्कि उन्हें थूक भी चटवाया गया. बुजुर्ग से मारपीट करने वाले बदमाशों ने मारपीट और थूक चटवाने का पूरा वीडियो भी बनाया. बुजुर्ग बदमाशों से दया की भीख मांग रहे थे .

यहां तक कि एक बुजुर्ग महिला भी बदमाशों के सामने हाथ जोड़कर मारपीट नहीं करने का आग्रह कर रही थी . मगर बदमाशों ने उनकी एक नहीं सुनी और बुजुर्ग को लगातार पीटते रहे.

क्या है पूरा मामला?

इस मामले में पीड़ित बुजुर्ग अफिंदर साहू ने प्रकाश राम, विजेंद्र सिंह, रामभजन सिंह, फितेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह के खिलाफ बेड़ो थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अफिंदर साहू की ओर से बेड़ो थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि तीन जुलाई की दोपहर वह बकरी चराने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान छेदू साहु की पत्नी ने उन्हें आवाज लगाकर बुलाया और कहा कि उनका छप्पर चू रहा है. इसे ठीक कर दें. जब वह ठीक करने के लिए गए तभी आरोपी प्रकाश, विजेंद्र, रामभजन, फितेंद्र, प्रकाश आदि पहुंच गए.

सभी आरोपी गिरफ्तार

सभी आरोपी बेड़ो के खुखरा गांव के ही रहने वाले हैं. इसके बाद सभी आरोपी उन्हें पीटने लगे. लाठी व डंडे से उन्हें जमकर पीटा. इस घटना में उन्हें काफी चोटें भी आयी. इस दौरान आरोपियों ने उन्हे थूक चटवाया. आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. अन्य ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद सभी आरोपियों ने उन्हें छोड़ा. इधर, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, बाकी की पुलिस तलाश कर रही है.

Related Articles