झारखंड : हजारीबाग खनन कार्यालय में ईडी का छापा, जांच के दौरान बंद कराया गया दरवाज़ा, मचा हड़कंप

Jharkhand: ED raids Hazaribagh mining office, door closed during investigation, chaos ensues

Hazaribagh : हजारीबाग जिला खनन कार्यालय में गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की दो सदस्यीय टीम ने अचानक छापेमारी की, जिससे कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। ईडी टीम ने खनन विभाग के मुख्य द्वार को बंद करवा दिया और अंदर किसी को भी प्रवेश या बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई।

पिछले आधे घंटे से छापेमारी जारी

हजारीबाग के जिला खनन कार्यालय में आज दोपहर 12:00 बजे से ईडी की एक टीम मौजूद है और कागजातों को खंगाल रही है। सूत्रों के हवाले से जानकारी निकलकर सामने आ रही है की कुछ दिन पूर्व बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के 7 ठिकानों पर जो रेड हुई थी उसी से जुड़े मामले में जांच जारी है।

पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के ठिकानो से कुछ अवैध खनन के कागजात बरामद हुए थे उसी की जांच करने टीम आज कार्यालय पहुंची है। कार्यालय में जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार अंदर मौजूद हैं और उनसे भी पूछताछ चल रही है। फिलहाल देखने वाली बात किया होगी कि ईडी की टीम को यहां की जांच में क्या कुछ मिलता है लेकिन हजारीबाग में एक बार फिर से ईडी की टीम की धमक चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

Related Articles