झारखंड : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 20 थानेदारों का तबादला…जानें कौन कहां हुआ तैनात
Jharkhand: ED raids Hazaribagh mining office, door closed during investigation, chaos ensues...

रांची: एसएसपी ने आज कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है।
- अभिषेक राय को खेलगांव ओपी प्रभारी बनाया गया है।
- अभिषेक कुमार को लापुंग थाना का थाना प्रभारी बनाया गया है।
- प्रवीण कुमार को नगड़ी थाना प्रभारी बनाया गया है।
- प्रवीण कुमार मोदी को तमाड़ थाना प्रभारी बनाया गया है।
- गणेश यादव को विधानसभा थाना प्रभारी बनाया गया है।
- दीपक नारायण सिंह को पुंदाग थाना प्रभारी बनाया गया है. गगन कुमार ठाकुर को मुरी ओपी प्रभारी बनाया गया है।
- सुजीत कुमार उरांव को दलादली टी ओपी प्रभारी बनाया गया है।
- प्रेम प्रदीप कुमार को सोनाहतू प्रभारी बनाया गया है। अन्य समेत पुलिस अधिकारियों को पुलिस केंद्र भेजा गया है।
यहां देखें लिस्ट 👇 👇 👇 👇