अवैध बालू खनन पर विधायक अमित महतो का बड़ा छापा, 9 गाड़ियां मौके पर जब्त

Jharkhand: MLA Amit Mahato conducts a big raid on illegal sand mining, 9 vehicles seized on the spot

सरायकेला:  जिले में अवैध बालू उठाव के खिलाफ एक बार फिर विधायक अमित महतो ने कड़ा रुख अपनाया है। बीती रात उन्हें सूचना मिली कि राहे थाना क्षेत्र के एक बालू घाट पर अवैध रूप से बालू उठाव किया जा रहा है।

सूचना मिलते ही विधायक अमित महतो डीएसपी गुंडू बास्के एवं राहे थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे और रातभर छापेमारी अभियान चलाया।

इस दौरान कुल 9 ट्रकों को अवैध बालू ढोते हुए पकड़ा गया, जिन्हें जब्त कर थाने भेजा गया है। विधायक ने कहा कि कुछ अन्य गाड़ियों को भी चिन्हित कर थाने में लाया जा रहा है।

विधायक ने एनजीटी के 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर रोक संबंधी आदेश का हवाला देते हुए कहा कि यह स्पष्ट अवहेलना है। उन्होंने कहा कि ये माफिया इतने दबंग हो गए हैं कि जल संचय के समय में भी बालू उठाने से बाज नहीं आ रहे।

उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे अवैध कार्यों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles