आज बिहार को मिलेगा 7217 करोड़ का तोहफा! पीएम मोदी के हाथों शुरू होंगी ऐतिहासिक परियोजनाएं, जानिए कहां-कहां बदल जाएगा नक्शा

मोतिहारी से बिहार वासियों के नाम विकास की सौगात, कनेक्टिविटी से लेकर रेलवे और सड़क तक होंगे बड़े ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर बिहार के ऐतिहासिक शहर मोतिहारी पहुंच रहे हैं, जहां वह राज्यवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। यह दिन बिहार की प्रगति की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

इस मौके पर एनडीए की पूरी टीम चंपारण में डेरा डाले हुई है, और जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद भी सोशल मीडिया पर लिखा, “बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होगा।”

क्या मिल रहा है बिहार को?

सड़क परियोजनाएं:

प्रधानमंत्री मोदी एनएच-319 (आरा बाईपास)परैया से मोहनिया तक फोर लेन रोडएनएच-3330 (सरवन-चकाई मार्ग) और कटिहार में एनएच-81 के चौड़ीकरण-सुदृढ़ीकरण जैसी कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इससे बिहार की कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी सुधार होगा।

रेल परियोजनाएं:

  • दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड का दोहरीकरण

  • भटनी-छपरा ग्रामीण सेक्शन में ट्रेक्शन सिस्टम का अपग्रेड

  • ऑटोमेटिक सिगनलिंग सिस्टम की शुरुआत

  • वंदे भारत ट्रेनों के लिए पाटलिपुत्र में आधुनिक रखरखाव यार्ड का शिलान्यास

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि ये केवल बुनियादी ढांचा नहीं है, बल्कि रोजगार, उद्योग और जीवनस्तर सुधार की दिशा में बड़ा कदम है।

राजनीतिक और सामाजिक महत्व:

यह दौरा 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद बिहार की राजनीतिक दिशा को तय करने वाला माना जा रहा है। एनडीए के सभी बड़े नेता, खासकर बीजेपी कार्यकर्ता इस दौरे को लेकर ज़मीन पर सक्रिय हैं।

क्या बोले सम्राट चौधरी?

“प्रधानमंत्री मोदी की ये सौगातें न सिर्फ़ पूर्वी और पश्चिमी बिहार को जोड़ेंगी, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार देंगी।

Related Articles