झारखंड: पुलिस-नक्सली मुठभेड़: 25 लाख का इनामी नक्सली ढेर, कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद

Jharkhand: Police-Naxalite encounter: Naxalite with a bounty of 25 lakhs killed, one soldier of Cobra battalion martyred

झारखंड: पुलिस-नक्सली मुठभेड़: 25 लाख का इनामी नक्सली ढेर, कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद

 

बोकारो : जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लुगू पहाड़ में मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 25 लाख रुपये का इनामी हार्डकोर नक्सली समेत दो नक्सली मारे गए, जबकि कोबरा बटालियन का एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ।

 

शहीद जवान असम का रहने वाला था और कोबरा की स्पेशल यूनिट के साथ ऑपरेशन में शामिल था। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया था और नक्सलियों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

 

झारखंड पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि लुगू पहाड़ में कई वांछित नक्सली ठिकाना बनाए हुए हैं। इसके बाद विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए, जिनमें एक की पहचान 25 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली के रूप में हुई है।

 

यह वही लुगू पहाड़ है जहां कुछ ही सप्ताह पहले बड़ी मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रयाग मांझी समेत आठ नक्सली मारे गए थे। यह क्षेत्र लंबे समय से नक्सली गतिविधियों का गढ़ रहा है, लेकिन लगातार चल रहे अभियानों के चलते नक्सलियों की कमर टूटती नजर आ रही है।

 

पुलिस महानिदेशक और झारखंड सरकार ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी बहादुरी को सलाम किया है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि राज्य से नक्सलवाद के पूरी तरह से सफाए तक ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Related Articles

close