शिक्षिका की सिलबट्टे से कूचकर ले ली जान, पति ने मामूली विवाद के बाद उठाया ये खौफनाक कदम, पुलिस जांच में जुटी

Teacher killed by crushing her with grinding stone, husband took this horrific step after a minor dispute, police started investigation

Teacher Ki Hatya : शिक्षिका की हत्या के बाद इलाके के लोग हैरान हैं। पुलिस में दर्ज शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू हो गयी है। शिक्षिका का नाम आशा देवी है, जो कस्तूरबा गांधी स्कूल में पदस्थ थे। घटना यूपी के गोरखपुर की बतायी जा रही है। जहां पति ने ही शिक्षिका की सिलबट्‌टे से कूचकर जान ले ली।

 

मामूली सी बात पर पति ने इस घटना को अंजाम दिया। मां पर हमला करते देख बेटे ने पिता को मारने के लिए दौड़ाया, लेकिन पिता बाइक से फरार हो गया। मामला गोरखपुर के उरुवा थाना क्षेत्र के देवराजपार में हुई। इस घटना के बाद शिक्षिका को बेटा पीएचसी लेकर गया। जहां से बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

 

बताया जा रहा है कि गोला थाना के अतरौला निवासी रवि प्रकाश अपनी पत्नी आशा और बेटे के साथ उरूवा थाना क्षेत्र के देवराजपार में किराये के मकान में रहता था। आशा गोला के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में संविदा पर शिक्षिका थी। वहीं उसका पति रवि उरूवा में मेडिकल स्टोर संचालित करता था। रविवार की रात में किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हुई थी।

 

कुछ देर बाद दोनों शांत हो गए। इसके बाद रात में दो बजे पुरानी बात को लेकर रवि आशा से विवाद करते हुए उसे मारने-पीटने लगा। जब शिक्षिका ने विरोध किया तो उसने पास में रखा सिलबट्टा उठाया और सिर पर पटक दिया। जिससे लहूलुहान होकर आशा जमीन पर अचेत होकर गिर गई।

 

इस दौरान सो रहे बेटे की नींद खुल गई और मां को पीटता देख वह पिता को मारने के लिए दौड़ा लिया। लेकिन, वह बाइक से भाग निकला।आसपास के लोगों की मदद से बेटा मां को पीएचसी उरूवा लेकर गया। थानाध्यक्ष उरुवा श्यामदेव चौधरी ने बताया- मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी।बीआरडी मेडिकल कॉलेज में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

Related Articles

close