लापता बैंक मैनेजर का मिला शव, पार्टी के बाद से थे लापता, अब कुंए में मिला मैनेजर की संदिग्ध परस्थिति में ..
The body of the missing bank manager was found, he was missing since the party, now the manager was found in a well under suspicious circumstances.

ICICI Bank Manager: पार्टी के बाद से गायब ICICI बैंक के मैनेजर की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलीह । रविवार से ही राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र में ICICI लोम्बार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण गायब थे। जानकारी के मुताबिक उनकी डेड बॉडी एक कुएं से बरामद हुई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
अभिषेक पिछले कुछ दिनों से पता नहीं चल रहा था। कंकड़बाग थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अब उनका शव पटना के बेउर इलाके के एक खेत में स्थित कुएं से मिला है। पुलिस ने अभिषेक की स्कूटी भी बरामद की है और खेत से उनकी चप्पलें भी मिली हैं, जिससे उनकी पहचान पुख्ता हुई।
बताया जा रहा है कि अभिषेक पटना के कंकड़बाग इलाके में ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उनके गायब होने के बाद से ही तरह तरह की आशंका जतायी जा रही थी। पुलिस को घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें अभिषेक रात 10:48 बजे अकेले स्कूटी से जाते हुए नजर आ रहे थे।
फुटेज में वह नशे की हालत में नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस अभी इस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है। अभिषेक कंकड़बाग इलाके के रहने वाले थे। रविवार रात वह रामकृष्ण नगर इलाके में एक पार्टी में फैमिली के साथ गए थे। जहां से वो रात 10 बजे पत्नी और बच्चे घर लौट गए लेकिन अभिषेक वहीं रुक गए। रात करीब 1 बजे उन्होंने पत्नी को फोन कर कहा कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद से उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था।