झारखंड: …और नाग सांप चुपके से घुस गया घर के अंदर, फिर उसे किया गया बाल्टी में बंद, डर से पूरी रात लोगों ने घर के बाहर बिताया
Jharkhand: ...and a snake secretly entered the house, then it was locked in a bucket, people spent the whole night outside the house out of fear

Jharkhand News: झारखंड में इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है। बारिश के साथ सांपों का तांडव भी दिख रहा है। आये दिन सर्पदंश से लोगों की जान जा रही। इसी दौरान कोडरमा में सांप के घर में घुस जाने से हड़कंप मच गया। सांप के घर के अंदर घुसने के बाद डर से लोग घर के बाहर रात गुजारने को मजबूर हो गये।
मिली सूचना के बाद वन विभाग की टीम को जानकारी दी गयी, जिसके बाद रेस्क्यू के लिए टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि के एक घर में कोबरा सांप घुस गया। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। कोडरमा में रात से लगातार बारिश हो रही थी।
इस दौरान बारिश के पानी के साथ घर में सांप घुस गया. इसके भय से घर वाले रात भर घर से बाहर रहे. और सुबह वन विभाग की टीम पहुंची और कोबरा सांप को रेस्क्यू किया।
इसकी सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग की टीम के द्वारा कोबरा सांप को रेस्क्यू किया गया। घटना कोडरमा थाना क्षेत्र का हैं. जहां चर्च में बने एक घर में बीती रात से कोबरा सांप घर में घुस गया।









