बाप रे! इस हफ्ते 5 दिन तक बंद रहेंगे बैंक — कहीं आप भी खाली हाथ तो नहीं लौटने वाले? चेक करें अपने शहर की छुट्टियों की लिस्ट!

नई दिल्ली : अगर आप इस हफ्ते बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो ज़रा रुकिए! क्योंकि RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट 2025 के अनुसार, इस हफ्ते देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंकों में कुल 5 दिन की छुट्टी रहने वाली है। कहीं ऐसा न हो कि आप काम लेकर बैंक पहुंचे और वहां ताला लटका मिले!
इस लिस्ट में राज्य विशेष की छुट्टियों के साथ-साथ साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं।
Bank Holidays This Week – यहां जानें पूरा शेड्यूल:
14 जुलाई (सोमवार) –
मेघालय: बेहदीनखलम उत्सव के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे।
16 जुलाई (बुधवार) –
उत्तराखंड: हरेला पर्व के अवसर पर बैंक छुट्टी पर रहेंगे।
17 जुलाई (गुरुवार) –
मेघालय: यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि के कारण सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद।
19 जुलाई (शनिवार) –
त्रिपुरा: केर पूजा के चलते सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
20 जुलाई (रविवार) –
देशभर में साप्ताहिक छुट्टी, सभी बैंक ऑफ रहेंगे।
अगले हफ्ते की प्रमुख छुट्टियां भी जान लीजिए:
26 जुलाई (शनिवार): चौथा शनिवार – सभी बैंकों की छुट्टी
27 जुलाई (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – देशभर में बैंक बंद
28 जुलाई (सोमवार): सिक्किम – दुक्रपा-त्शे-जी उत्सव के कारण गंगटोक में बैंक बंद
बैंकिंग काम न रुके – ये हैं आपके ऑप्शन:
आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या UPI जैसे डिजिटल विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ATM सेवाएं 24×7 चालू रहेंगी — कैश निकासी और बैलेंस चेक के लिए बिना परेशानी के।