सावन की झड़ी में कहर! झारखंड के इन जिलों में 15 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, रहें सावधान

Havoc in the rain of Sawan! Heavy rain warning in these districts of Jharkhand till July 15, be careful

Ranchi : सावन की दस्तक के साथ ही झारखंड में  मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। रांची स्थित मौसम केंद्र के अनुसार 15 जुलाई तक राज्य के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

 देवघर, जामताड़ा सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट

आईएमडी के बुलेटिन में बताया गया है कि 15 जुलाई को देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहेबगंज जिलों में विशेष रूप से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। विभाग ने बताया कि झारखंड में 15 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है, जिससे निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 1 जून से 12 जुलाई के बीच सामान्य वर्षा 307 मिमी के मुकाबले 504.8 मिमी रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से 64 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान पूर्वी सिंहभूम में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है, जहां सामान्य से 157 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। वहीं, राजधानी रांची में 150 प्रतिशत और सरायकेला-खरसावां में 130 प्रतिशत ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

Related Articles