झारखंड- ट्रक का पीछा कर रहे सिपाही की सड़क हादसे में गयी जान, पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश

Jharkhand- A constable chasing a truck died in a road accident, police is searching for the accused

Jharkhand Constable Death: ट्रक का पीछा करने के दौरान हादसे का शिकार हुए जवान रामांशंकर पांडेय को आज अंतिम विदाई दी गयी। घटना रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू थाना क्षेत्र की है। जहां दर्दनाक सड़क हादसे में झारखंड पुलिस के एक जवान रमाशंकर पांडे की मौत हो गई। ये घटना रात लगभग 2 बजे की है, जब पुलिस गश्ती दल एक संदिग्ध ट्रक का पीछा कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक इसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ने जवान को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि हजारीबाग जिला के चरही थाना में पदस्थापित झारखंड पुलिस की जवान रमाशंकर पांडे की मौत सेवा देने के दौरान हो गई। चरही पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक से चोरी का डीजल का तस्करी हो रही है।

इस सूचना के आलोक में उस ट्रक का पीछा करने के दौरान यह घटना घटी है। गश्ती दल ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक ने रफ्तार तेज कर दी और भाग निकला। जिसके बाद चरही पुलिस ने मांडू थाना को सूचना दी। सड़क पर बैरिकेडिंग कर ट्रक को रोकने की कोशिश जवानों ने की, लेकिन ट्रक चालक डिवाइडर पर चढ़ते हुए बैरिकेड को तोड़ दिया और ट्रक में सवार 5 से 6 लोग मौके से फरार हो गए।

 

इस दौरान पीछे से आ रहे हैं कंटेनर गाड़ी ने गश्ती दल में शामिल जवान रमाशंकर पांडे को अपने चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये लोग किसी स्थान से डीजल चोरी कर लौट रहे थे। घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles